दोस्तो, हम सबको पता है कि Big Boss me में बहुत ही ज्यादा कंट्रोवर्सी होती रहती है, जैसे कि Big Boss OTT Season 2 में भी काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी हमको देखने को मिली और भी एक तो चालू ही है, हम बात कर रहे है Jiya Shankar Vs Fukra Insaan New Lafda की. हम आगे आपको बताते है कि क्या हुआ है इन दोनों के बीच अभी.
तो चलो दोस्तो, कंट्रोवर्सी को देखते है कि आखिर कर हुआ क्या है।
Jiya Shankar Vs Fukra Insaan New Lafda, क्या हुआ देखो
Big Boss OTT Season 2 एक्ट्रेस Jiya Shankar का 8 दिन पहले एक म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ जो था Gurnazar के साथ जिसका नाम था “Unsaid Talk” अभी इस गाने को लेकर Jiya Shankar और Fukra Insaan के बिच लफड़ा शुरू हो गया है।
हुआ यूं कि Big Boss OTT Season 2 के समय लोगों ने Jiya Shankar और Fukra Insaan की जोड़ी को काफी ज्यादा प्यार दिया और उनको सोशल मीडिया में काफी पसंद भी। किया गया था, पर उनके बाद उन दोनों के बीच के संबंध (फ्रेंडशिप) टीके नहीं।

उन दिनों दोनों की शादी को लेकर भी काफी ज्यादा रयूमर फेल रहे थे, तो अभी Jiya Shankar का नया म्यूजिक वीडियो आया उसमें वो शादी कर रही ऐसे सीन है परंतु सोशल मीडिया पे ऐसी कैफ ज़्यादा पोस्ट होने लगी की Jiya Shankar शादी कर रही है Fukra Insaan के साथ नहीं तो किसके साथ ?
ऐसे सोशल मीडिया पोस्ट वायरल होने लगे, जिसमें लोगों का कहना है कि ये सारी पोस्ट Jiya Shankar अपने म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन के लिया कर रही है और जिसमें नाम ले रही है Fukra Insaan का, मतलब यही है कि Jiya Shankar की PR टीम म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करने के लिए सोशल मीडिया पे Fukra Insaan का नाम को इस्तेमाल कर रही है।
तो ये सारी चीजें सोशल मीडिया पे बहुत ही ज्यादा वायरल होने लगी लोग Jiya Shankar को ट्रॉल करने लगे जिसका रिप्लाई देते हुए उसने नीचे मेंशन की पोस्ट की ।
उनके बाद Fukra Insaan ने भी लगभग रिप्लाई करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पे एक फोटो रखा और बैकग्राउंग में Sidhu Moosewala का गाना लगाया.

बता दे कि Fukra Insaan के मैनेजर जासूस ने भी Jiya Shankar के रिप्लाई पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि “Gaana Apka Aya, PR Aapke Chacha Ji Thodi Karenge…”
तो दोस्तो ये थी पूरी Jiya Shankar और Fukra Insaan के बीच की अभी 1,2 दिन पहले की कंट्रोवर्सी।
ऐसे ही लफड़ा अपडेट, सोंग्स देखने के लिए हमारी वेब को जरूर विजिट करते रहे।


